चित्रकूट जिला सतना मध्य प्रदेशनयागांव चित्रकूट प्रजापति मोहल्ला

ब्रेकिंग न्यूज़ चित्रकूट न्यूज़ चैनल खास खबर राम की तपोभूमि धार्मिक नगरी चित्रकूट दूसरी तरफ शराब परोसकर लोगों के घर परिवार वरवाद किए जा रहे हैं और युवा पीढ़ी को नशे के गर्त में धकेला जा रहा है

धार्मिक नगरी में नशे नयागांव चित्रकूट वार्ड नंबर 7 वार्ड नंबर 6 में इतना आतंक मचा दिया शराबियों ने क्या हमारे चित्रकूट के शराब कभी बंद होगी या ऐसा ही चलता रहेगा यहां शाम को 8:00 बजे से लेकर 11:00 तक यही चलता रहता है खटकाना मोहल्ले वार्ड नंबर 6 में दो पुलिस वाले खड़े रहते हैं तब भी शराब का धंधा

जिसका जीता जागता उदाहरण धार्मिक नगरी चित्रकूट है। हालांकि धार्मिक नगरी चित्रकूट में नशे वाला सूत्रों के मुताबिक कमीशनखोरी की आड़ में पवित्र तीर्थ चित्रकूट में मझगवां ठेके से गुप्ता एसोसिएट द्वारा अकेले धार्मिक नगरी चित्रकूट में 2 से ढाई लाख की अवैध शराब प्रतिदिन परोशी जा रही है, जहां प्रतिदिन रात्रि में 3 बजे से 5 बजे सुबह के बीच बोलेरो पुलिस के स्टीकर भी लगा हुआ है बोलेरो मेंऔर बाइक से चित्रकूट तीर्थ की चोरी की दुकानों में शराब की पेटियां पहुंचाई जाती हैं, जिनको बकायदा पुलिस का संरक्षण रहता है, जबकि कुछ माह पहले प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने धार्मिक नगरी को शराब से मुक्त करने की बात की थी, मगर शराब में कमीशनखोरी के चलते जहां सीएम के मंसूबे पर पानी फिर गया तो वहीं तीर्थ क्षेत्र में शराब की पैकारी से धार्मिक नगरी की आस्था को ठेस पहुंच रही है , इतना ही नहीं शराब माफिया युवा पीढ़ी को गर्त में धकेल रहे हैं, अब ऐसी दशा में आखिर धार्मिक नगरी में नशे नयागांव चित्रकूट
वार्ड नंबर 7 वार्ड नंबर 6 में इतना आतंक मचा दिया शराबियों ने क्या हमारे चित्रकूट के शराब कभी बंद होगी या ऐसा ही चलता रहेगा यहां शाम को 8:00 बजे से लेकर 11:00 तक यही चलता रहता है खटकाना मोहल्ले वार्ड नंबर 6 में दो पुलिस वाले खड़े रहते हैं तब भी शराब का धंधा

Oplus_16908288

Oplus_16908288
चलता रहता पुलिस का कोई डर ही नहीं है नयागांव प्रजापति मोहल्ले में दो प्रजापति 8:00 बजे से 11:00 तक दारू का धंधा करते हैं वार्ड नंबर 7 की कभी शराब बंद होगी क्या पुलिस आती है सेल्फी लेकर चली जाती है जिस मोहल्ले में शराब बिकती उसे मोहल्ले में कभी भी ना अंदर गई होगी जिस मोहल्ले में नहीं उसे मोहल्ले की सेल्फी लेकर चले जाते हैं पुलिस वाले

चित्रकूट न्यूज चैनल मुख्य संपादक अरुण कुमार शर्मा

चित्रकूट न्यूज चैनल के मिडिया संपादक अरुण कुमार शर्मा एक प्रतिष्ठित पत्रकार और कुशल संपादक हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता और गहरी समझ के कारण चैनल ने कई महत्वपूर्ण खबरें सबसे पहले प्रसारित की हैं। अरुण कुमार शर्मा का अनुभव और उनकी टीम के साथ तालमेल ने चैनल को एक भरोसेमंद समाचार स्रोत के रूप में स्थापित किया है। उनके संपादन के तहत, उन्होंने सुनिश्चित किया है कि चैनल की सामग्री न केवल सटीक हो, बल्कि दर्शकों के लिए रोचक और प्रासंगिक भी हो। उनकी नेतृत्व शैली प्रेरणादायक है और उन्होंने नवोदित पत्रकारों को भी गाइड किया है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!