ब्रेकिंग न्यूज़ चित्रकूट न्यूज़ चैनल खास खबर राम की तपोभूमि धार्मिक नगरी चित्रकूट दूसरी तरफ शराब परोसकर लोगों के घर परिवार वरवाद किए जा रहे हैं और युवा पीढ़ी को नशे के गर्त में धकेला जा रहा है
धार्मिक नगरी में नशे नयागांव चित्रकूट वार्ड नंबर 7 वार्ड नंबर 6 में इतना आतंक मचा दिया शराबियों ने क्या हमारे चित्रकूट के शराब कभी बंद होगी या ऐसा ही चलता रहेगा यहां शाम को 8:00 बजे से लेकर 11:00 तक यही चलता रहता है खटकाना मोहल्ले वार्ड नंबर 6 में दो पुलिस वाले खड़े रहते हैं तब भी शराब का धंधा

जिसका जीता जागता उदाहरण धार्मिक नगरी चित्रकूट है। हालांकि धार्मिक नगरी चित्रकूट में नशे वाला सूत्रों के मुताबिक कमीशनखोरी की आड़ में पवित्र तीर्थ चित्रकूट में मझगवां ठेके से गुप्ता एसोसिएट द्वारा अकेले धार्मिक नगरी चित्रकूट में 2 से ढाई लाख की अवैध शराब प्रतिदिन परोशी जा रही है, जहां प्रतिदिन रात्रि में 3 बजे से 5 बजे सुबह के बीच बोलेरो पुलिस के स्टीकर भी लगा हुआ है बोलेरो मेंऔर बाइक से चित्रकूट तीर्थ की चोरी की दुकानों में शराब की पेटियां पहुंचाई जाती हैं, जिनको बकायदा पुलिस का संरक्षण रहता है, जबकि कुछ माह पहले प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने धार्मिक नगरी को शराब से मुक्त करने की बात की थी, मगर शराब में कमीशनखोरी के चलते जहां सीएम के मंसूबे पर पानी फिर गया तो वहीं तीर्थ क्षेत्र में शराब की पैकारी से धार्मिक नगरी की आस्था को ठेस पहुंच रही है , इतना ही नहीं शराब माफिया युवा पीढ़ी को गर्त में धकेल रहे हैं, अब ऐसी दशा में आखिर धार्मिक नगरी में नशे नयागांव चित्रकूट
वार्ड नंबर 7 वार्ड नंबर 6 में इतना आतंक मचा दिया शराबियों ने क्या हमारे चित्रकूट के शराब कभी बंद होगी या ऐसा ही चलता रहेगा यहां शाम को 8:00 बजे से लेकर 11:00 तक यही चलता रहता है खटकाना मोहल्ले वार्ड नंबर 6 में दो पुलिस वाले खड़े रहते हैं तब भी शराब का धंधा