चित्रकूट क्राइम जिला सतना मध्य प्रदेश
कांग्रेस पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर के अंदर चली गोली लायसेंसी पिस्टल से चली गोली दाहिने कनपटी में लगी है गोली युवती के पिता की पूर्व में हो चुकी थी मौत विधवा मां और मृतक युवती पूर्व विधायक के घर में करते थे काम बताया जा था कि 24 वर्षीय मृत युवती
चित्रकूट खटिकाना मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय युवती ने गोली मारकर की आत्महत्या

चित्रकूट खटिकाना मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय युवती ने गोली मारकर की आत्महत्या
, मौके पर पहुंची चित्रकूट पुलिस ने घायल अवस्था मे पहुंचाया जानकीकुंड अस्पताल, कान के ऊपर कनपटी में लगी है गोली, डॉक्टरों ने मृत किया घोषित मरने वाली लड़की का नाम कुo सुमन निषाद पिता स्वर्गीय अर्जुन निषाद उम्र 24 वर्ष, निवासी कटरा गुदर थाना कोतवाली कर्वी जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश आधिकारिक पुष्टि हुई कांग्रेस पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर के अंदर चली गोली लायसेंसी पिस्टल से चली गोली दाहिने कनपटी में लगी है गोली युवती के पिता की पूर्व में हो चुकी थी मौत विधवा मां और मृतक युवती पूर्व विधायक के घर में करते थे काम बताया जा था कि 24 वर्षीय मृत युवती की शादी भी हो चुकी थी तय
नीलांशु चतुर्वेदी का बेड रूम हुआ सील,फॉरेंसिक टीम कर रही जांच– मीडिया सूत्र