उत्तर प्रदेशजिला सतनामध्य प्रदेशसीधी

सीधी में मेरठ जैसा कांड… पति के सीने में कई बार घोपे चाकू, फिर लोडिंग गाड़ी चढ़ाकर मारने की कोशिश

चित्रकूट न्यूज संपादक अरुण कुमार शर्मा

सीधी। सीधी जिले में उत्तर प्रदेश के मेरठ कांड जैसा सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मेरठ में जिस तरह से मुस्कान नाम की महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या की थी ठीक उसी तरह सीधी जिले में भी एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति के कत्ल की साजिश रच डाली। इस साजिश का शिकार होते-होते पति बाल बाल बच गया, लेकिन पत्नी द्वारा कराए गए हमले में वह अभी भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। दरअसल अपने आशिक के प्रेम में पागल पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार देने की साजिश रची और पति के शरीर पर चाकू से बेवफाई की तहरीर लिख दी।

रीवा के अस्पताल में भर्ती कराया
पति के शरीर पर चाकू से एक दर्जन से अधिक हमले किए गए, इसके बाद भी जब जी नहीं भरा तो गाड़ी चढ़ाकर उसे मारने का प्रयास किया गया। फिलहाल घायल की हालत गंभीर है और उसका उपचार रीवा के संजय गांधी अस्पताल में जारी है।

सीधी के ककरहा झार की घटना
दरअसल यह सनसनीखेज घटना सीधी जिले के ककरहा झार की बताई जा रही है, परिजनों ने आरोप लगाया कि घायल रईस साकेत की पत्नी फोन पर अपने आशिक से बात किया करती थी। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता था। बताया गया कि शादी के अभी 2 वर्ष भी पूरे नहीं हुए थे कि पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आने लगी। पहले रईस साकेत के शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए गए, इसके बाद लोडर वाहन चढ़ाकर उसे मारने का प्रयास किया गया। फिलहाल गंभीर हालत में रईस साकेत को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां आईसीयू वार्ड में उसका इलाज चल रहा है।

चित्रकूट न्यूज चैनल मुख्य संपादक अरुण कुमार शर्मा

चित्रकूट न्यूज चैनल के मिडिया संपादक अरुण कुमार शर्मा एक प्रतिष्ठित पत्रकार और कुशल संपादक हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता और गहरी समझ के कारण चैनल ने कई महत्वपूर्ण खबरें सबसे पहले प्रसारित की हैं। अरुण कुमार शर्मा का अनुभव और उनकी टीम के साथ तालमेल ने चैनल को एक भरोसेमंद समाचार स्रोत के रूप में स्थापित किया है। उनके संपादन के तहत, उन्होंने सुनिश्चित किया है कि चैनल की सामग्री न केवल सटीक हो, बल्कि दर्शकों के लिए रोचक और प्रासंगिक भी हो। उनकी नेतृत्व शैली प्रेरणादायक है और उन्होंने नवोदित पत्रकारों को भी गाइड किया है।

Related Articles

One Comment

  1. आपके द्वारा भेजा गया समाचार बाल्मिक प्रसाद त्रिपाठी balmik prasad tripathi मैं सामाजिक कार्यकर्ता हूं मुझे खुशी हुई आपके द्वारा सीधी का समाचार पढ़ा जिसमें आपने हकीकत को बताया है आपकी निर्भीकता और साहस को देखते हुए मुझे लगा कि सीधी वाले तो नहीं निकाल पाए लेकिन एक चित्रकूट का संपादक सच दिखाने का प्रयास किया है आपको बहुत-बहुत बधाई हो समाचार अत्यंत ही कष्टदायक है जो घटनाएं बिहार मेरठ बंगाल में होती थी मुंबई में होती थी अब सीधी में ऐसी घटनाएं होने लगी दर्द भी है और खुशी इस बात की है की एक संपादक अपने दायित्व का निर्वहन किया आपको बहुत-बहुत बधाई हो आपका बीपी त्रिपाठी गुरुकुलम राष्ट्रवादी हिंदू मित्र प्रदेश अध्यक्ष किसान संघ भारतीय हिंदू परिषद मध्य प्रदेश

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!